दिल्‍ली-एनसीआर

BJP ‘गांव गांव चलो, घर घर चलो’ अभियान को लेकर रणनीति तेज, ब्रह्म सिंह नागर की अध्‍यक्षता में मंडावली गांव में अहम बैठक

BJP Gaon Gaon Chalo Ghar Ghar Chalo campaign important meeting in Mandawali under chairmanship of Brahm Singh Nagar

नई दिल्‍ली : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Indian general election 2024) से पहले ओबीसी मतदाताओं को साधने की कवायद के तहत बीजेपी नेता जोरशोर से जुट गए हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) के ‘गांव गांव चलो, घर घर चलो’अभियान (Gaon Gaon Chalo-Ghar Ghar Chalo Campaign) के तहत BJP लोकसभा पूर्वी दिल्ली प्रमुख ब्रह्म सिंह नागर अभियान को तेजी से अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. रविवार को इसी के अंतर्गत पटपड़गंज विधानसभा मंडावली गांव में चौधरी मनीष के निवास स्थान पर एक अहम बैठक कर चर्चा की गई एवं रणनीति बनाई गई.

रविवार (2 अप्रैल 2023) को ‘गांव गांव चलो, घर घर चलो’ अभियान के तहत बैठक पटपड़गंज विधानसभा मंडावली गांव में चौधरी मनीष के निवास स्थान पर की गई, जिसमें लोकसभा पूर्वी दिल्ली प्रमुख ब्रह्म सिंह नागर और जिला मयूर विहार प्रमुख राकेश पाल, रोहित प्रजापति कोंडली विधानसभा एवं अन्‍य पदाधिकारीगण मौजूद रहे. बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि किस तरह ओबीसी वोटर्स के पास जा-जाकर मोदी सरकार के उल्‍लेखनीय कामों के बारे में बताया जाए. साथ ही अभियान के लिए पार्टी की तरफ से दिए गए दायित्‍वों को पूरा करने को लेकर भी बकायदा चर्चा कर रणनीति बनाई गई.

बता दें कि इससे पूर्व बीते मार्च माह में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा (BJP Delhi Pradesh OBC Morcha) के पूर्वी लोकसभा प्रमुख ब्रह्म सिंह नागर की अध्‍यक्षता में अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन भाजपा शाहदरा जिला कार्यालय में किया गया था. इस बैठक में प्रदेश महामंत्री रविकांत, जिला अध्यक्ष संजय एवं मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे थे.

 

दरअसल, इस अभियान के तहत बीजेपी की जातिगत जनगणना और रामचरित मानस विवाद से जुड़े सवालों का जवाब देने की भी तैयारी है. बीजेपी OBC मोर्चा का यह अभियान बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से शुरू होकर डॉ. आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक चलेगा. इसी बीच 11 अप्रैल को ज्योतिबाफुले की जयंती भी है.

इन 9 दिनों के अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता, नेता, मंत्री 1 लाख गांव और 10 लाख घरों तक पहुंचेंगे और इन 9 दिनों में मोदी सरकार के 9 साल में ओबीसी वर्ग के लिए जो फैसले लिए है, उस सबको ओबीसी वोटर्स को बताएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव