दिल्ली: बी-20 शिखर सम्मेलन इंडिया में 25 अगस्त चल रहा है. आज यानी 27 अगस्त को इसका समापन होगा. इस सम्मेलन में 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बी-20 का विषय सभी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार, त्वरित, नवीन, टिकाऊ और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.
बिजनेस-20 (B-20) जी-20 का ही एक मंच है, जो ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करता है. इसे 2010 में स्थापित किया गया था. तीन दिवसीय बी-20 शिखर सम्मेलन 25 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस बार B-20 समिट की थीम R.A.I.S.E. पर केंद्रित हैं, जिसमें R- रिस्पोंसिब, A-एक्सेलिरेटेड, I-इनोवेटिव, S-सस्टेनेबल और E-इक्वेटेबल. जी-20 सम्मेलन अगले महीने होगा. बी-20 का विषय सभी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार, त्वरित, नवीन, टिकाऊ और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) संपन्न होने के बेहद करीब है जबकि कनाडा के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द पूरी होने की उम्मीद है. सीतारमण ने बी20 शिखर सम्मेलन में कारोबारी दिग्गजों को संबोधित करते हुए ये बात कही.
उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत कई देशों के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं,
निर्मला सीतारमण ने बताया कि विभिन्न देशों के साथ व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने में वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी देश से एफटीए पर सहमति यह दर्शाती है कि भारत ऐसे कई समझौतों के लिए तैयार है. एक-दूसरे के साथ जुड़ने का दोनों ही पक्षों को लाभ होना चाहिए.’