ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इसे संवेदनशील एरिया माना जाने लगा है. इसको देखते हुए अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो नए थाने जल्द ही बनाए जाएंगे.
फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब दस लाख रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बिसरख थाने पर ही है.
नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो नए थाने गौर सिटी व चेरी काउंटी बनाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेज दिया गया है.
शासन द्वारा प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही चौकियों में थाने शुरू कर दिये जाएंगे व जल्द ही इन नए थानों के लिए नये भवन का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि नए थानों को उसमें स्थानांतरित किया जा सके.
गौतमबुद्धनगर में इस वर्ष सबसे ज्यादा पुलिस केस बिसरख थाने में ही दर्ज किए गए है. बताया गया है कि नोएडा के एक ही थाने पर जरूर से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एवं ग्रेनो वेस्ट में बसे करीब दस लाख लोग व भविष्य में लाखों लोगों के और बसने के मद्देनजर ही पुलिस आयुक्त द्वारा दो नये थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.