दिल्‍ली-एनसीआर

Delhi Metro News: अब दिल्ली मेट्रो में शराब की इतनी बोतल ले जा सकेंगे यात्री, DMRC-CISF ने दी मंजूरी, मगर यह शर्त भी रखी

dmrc announce travel with 2 alcohol sealed bottles in delhi metro per person CISF, Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro News Today, Delhi Metro News in Hindi, Delhi Metro Travel With Alcohol, Delhi Metro Today News, DMRC, DMRC News,

नई दिल्‍ली : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अब वो मेट्रो ट्रेन में शराब की बोतलें साथ ले जा सकते हैं. इसको लेकर मंजूरी (delhi metro alcohol allowed) दे दी गई है. CISF और दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अधिकारियों की कमिटी ने यह फैसला अभी लिया है. हालांकि इस पर कुछ शर्त भी रखी गई हैं.

डीएमआरसी के अनुसार, अब दिल्‍ली मेट्रो यात्री मेट्रो ट्रेन में शराब की दो बोतलें साथ ले जा सकेंगे. इसको लेकर CISF और मेट्रो अधिकारियों की कमेटी ने फैसला लिया है. हालांकि यात्री केवल सीलबंद शराब की बोतल साथ ले जा सकेंगे.

DMRC का कहना है कि अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही थी शराब की सीलबंद बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी, लेकिन अब नया आदेश सभी मेट्रो लाइन पर लागू होगा. हालांकि मेट्रो में शराब पीने या शराब के नशे में अप्रिय बर्ताव करने पर पर उचित कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *