उत्तर प्रदेश

Greater Noida West: पर्थला फ्लाईओवर चालू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में बढ़ा ट्रैफ‍िक जाम, रितु माहेश्‍वरी ने बनाया ‘नया प्‍लान’

Greater Noida West Traffic jam increased due to commissioning of Parthala flyover Ritu Maheshwari made new plan

ग्रेटर नोएडा:पर्थला फ्लाईओवर (Parthala Flyover) ट्रैफिक शुरू होने के बाद आस पास ट्रैफिक जाम समस्या नहीं है लेकिन एक नई समस्‍या पैदा हो गई है. पर्थला चौक से निकलने वाले ट्रैफिक से आगे जाकर चार मूर्ति (Char Murti Chowk) व इटेड़ा चौक पर जाम ने लोगों को परेशान कर दिया है. यह जाम काफी लम्बा हो रहा है जिससे लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्‍वरी के निर्देश पर ट्रैफिक जाम से निपटने का प्‍लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक इस चौराहे पर अब अंडरपास बनाया जाना चाहिए. जिसमें दो साल का समय लग सकता है.इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.

चारमूर्ति से इटेड़ा गोल चक्कर जाते समय गौर मॉल के सामने बस लेन और सर्विस लेन है. दोनों लेन को एक करना चाहिए ताकि यात्री क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर आसानी से जा सकें. जिससे चौराहे पर रुकने की मजबूरी नहीं होगी. इससे बिसरख और इटेड़ा गोलचक्कर पर ट्रैफिक लोड कम होगा. निवासियों का मानना है कि इससे समस्या के समाधान पर काफी हद तक नियंत्रण हो जाएगा.

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भी इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए अपना सुझाव दिया है कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जाना चाहिए. जिसकी योजना तैयार कर ली गई है.व जिसका टेंडर भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *