उत्तराखंड: उत्तरकाशी का सिलक्यारा 41 मजदूरों के 17 दिन तक फंसे होने के बाद चर्चाओं में आया था. कड़ी मेहनत के बाद 17वें दिन मजदूरों को बाहर निकाला जा सका. अब सुरंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सिलक्यारा में एक इसी महीने से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
सिलक्यारा सुरंग पर बीते दिनों देश में ही बल्कि विदेशों में भी सभी की नजरें टिकी हुई थीं. यहां सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने में 17 दिन का समय लग गया था. लेकिन अब सुरंग में फिर काम शुरू कर दिया जाएगा. इसी महीने जियो सर्वे, सेफ्टी ऑडिट के साथ सुरंग में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
दिसबंर में ही सुरंग का काम शुरू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है. सुरंग का निर्माण कार्य भूगर्भीय सर्वे, सेफ्टी ऑडिट के साथ इसी महीने से शुरू कर दिया जाएगा. एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खल्खो का कहना है कि सुरंग में निर्माण से पहले भूगर्भीय सर्वेक्षण और सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा. इसके बाद मलबा हटाने के साथ सुरंग में निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.
जहां एक ओर जियो सर्वे, सेफ्टी ऑडिट के साथ इसी महीने से सिलक्यारा में निर्माण कार्य शुरू करने की बात की जा रही है तो वहीं इसके साथ ही अब सुरंग निर्माण के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. प्रदेश में लगातार सुरंग निर्माण से पहले सभी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की मांग उठ रही है. इसके साथ ही इस हादसे की जांच किए जाने की भी मांग की जा रही है.