उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बैठक आज, आपदा के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक आज होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कैबिनेट बैठक में आज प्रदेश में आने वाली आपदाओं को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है.

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. दोपहर 12.30 से कैबिनेट बैठक शुरू हो जाएगी। आज होने वाली बैठक में रायपुर में सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर विधानसभा, सचिवालय समेत सभी निदेशालयों के निर्माण के लिए मास्टर प्लान का प्रस्ताव रखा जा सकता है. इसके साथ ही सर्विस सेक्टर पॉलिसी और कर्मचारी सेवाओं से संबंधित विभिन्न नियमावली पर भी चर्चा हो सकती है.

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए सुरंग हादसे के बाद से प्रदेश में आने वाली आपदाओं के मुद्दें ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि आज कैबिनेट में प्रदेश में अक्सर आने वाली आपदाओं पर चर्चा की जा सकती है.

गौरतलब है कि प्रदेश में हर साल आपदा के हालात पैदा होते हैं. बादल फटना, भूस्खलन, तेज बरसात के कारण लोगों को दिक्कतों क सामना करना पड़ता है. प्रदेश में आने वाली आपदाओं से कैसे निपटा जाए इसक लेकर बैठक में चर्चा की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *