उत्तराखंड : चार राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर की है. सीएम धामी ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है.
सीएम धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा हम छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते हैं. सीएम धामी ने कहा कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है.
चुनाव नतीजे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्र और जनता के विकास से भाजपा ने जीत हासिल की है.
जीत के बाद सबसे पहले पीएम मोदी उत्तराखंड आएंगे. भट्ट ने कहा कि आठ दिसंबर को पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर उत्तराखंड आएंगे. उनके भव्य स्वागत को लेकर तैयारी की जा रही है.