उत्तराखंड चार धाम यात्राके दौरान श्रद्धालुओं को खराब मौसम के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ धाम यात्रा को भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते एक बार फिर रोक दिया गया है. बीते बुधवार केदारनाथ घाटी में कुबेर हिमनद का एक हिस्सा टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया था.
जिसके चलते पूरा मार्ग बर्फ से ढक गया था. केदारनाथ धाम की यात्रा को पहले 3 मई तक के लिए रोका गया था जिसे शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही फिर से बंद करना पड़ा है.
चार धाम की यात्रा के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल 2023, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल 2023 व बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खोले जा चुके हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से ही यहां का मौसम खराब बना हुआ है. केदारनाथ में खराब मौसम की वजह से अब यात्रा के रजिस्ट्रेशन को 8 मई तक के लिए रोक दिया गया है.
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार मौसम खराब बना हुआ है. यहां मौसम खराब होने की वजह से कई बार यात्रा और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है. अभी बारिश और भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिन मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान किया गया है.