उत्तराखंड

अगले 24 घंटे इन चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

उत्तराखंड: प्रदेश में मौसम का कहर जारी है. पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के चलते पहाड़ दरकने जैसी खबरे सामने आ रही है.

जिस वजह से मार्गों पर यातायात करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी रहने वाले हैं.

मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जनपद में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

इसके अलावा गरज के साथ-साथ बिजली गिरने और तीव्र बौछार होने की भी संभावना है. मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में आईएमडी ने अगले दो दिनों में भारी बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत पूरे राज्य में भारी बारिश के आसार हैं.

लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्तमान में कोई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद नहीं है। जबकि चार राज्य मार्ग बंद हैं. एक जिला मार्ग बंद हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 39 मार्ग पूरी तरह से बंद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *