गाजियाबाद: दूधेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसके लिए 6, कारिडोर बनाए गए है. डीसीपी सिटी द्वारा बताया गया है कि मंदिर में पांच एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था भी की गई हैं.
जिनका फोकस मंदिर के अन्दर स्थापित पिंडी पर होगा जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु एलईडी स्क्रीन पर शिवलिंग के दर्शन आसानी से कर सकेंगे.
साथ ही जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पुलिस द्वारा दूधेश्वरनाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ियों के मंदिर में जलाभिषेक के लिए छह कॉरिडोर बनाए गए हैं.
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि दूधेश्वरनाथ मंदिर में इस बार जलाभिषेक करने के लिए पांच से छह लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
इसी को देखते हुए मंदिर की पांच सौ मीटर परिधि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर और आसपास के इलाक़े को सुरक्षा अनुसार बांटकर सुरक्षा में करीब एक हजार पुलिसकर्मीओ की तैनाती की गई है. डॉग स्क्वॉयड, बम स्क्वॉयड के अलावा दमकल कर्मियों की भी तैनाती की गई हैं.