उत्तराखंड: केदारनाथ के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला गर्भ गृह में नोट उड़ाते हुए दिख रही है. इतना ही नहीं इस वीडियो में तीर्थ पुरोहित भी नजर आ रहे हैं. जो कि न इस महिला को ऐसा करने से रोक रहे हैं, न हीं वीडियो बनाने से.
इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया में लोग लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसे आस्था के साथ भारी खिलवाड़ बता रहे हैं. गर्भ गृह में इस तरह का मामला सामने आने के बाद बाबा केदार के भक्तों में भी नाराजगी नजर आ रही है.
केदारनाथ लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं. बाबा केदार पर भक्तों की गहरी आस्था है. इस वजह से यहां कई प्रकार के भक्त पहुंचते हैं. जो कि अपने अपने तरीके से भक्ती जाहिर करते हैं. इसी तरह एक मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.
जिसमें एक महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में पैसे उड़ाते हुए नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है मानों नोटों की बारिश हो रही है. इस वीडियो में कुछ तीर्थ पुरोहित भी नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है.
लेकिन गर्भ गृह में इस तरह से नोटों की बारिश करना और वीडियो बनाना पूरी तरह से मना है. कोई भी गर्भ गृह का वीडियो नहीे बना सकते हैं. गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की छूट है. अब इस वीडियो के वायरल होने से कई लोग सोशल मीडिया में गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वीडियो को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि जब तक सरकार, समाज धर्म का बाजारीकरण करेगा तब तक ये होता ही रहेगा.
राज्य में धार्मिक पर्यटन के नाम पे ये ही चलता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मज़ाक बना कर रख दिया भगवान का वाकई. अरे तुम लोग उसी का दिया उस पर लुटा कर अहसान कर रहे हो क्या। ऐसे लोगों को मंदिरों में घुसने ही कैसे दिया जाता है.