उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में आयोजित उमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम में शिरकत की. इसमें सीएम धामी ने पुरोला पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने पुरोला की घटना पर कुछ भी गलत नहीं होने दिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की घटनाओं के संदर्भ में इस्तेमाल हो रहे ‘लव जिहाद’, ‘जमीन जिहाद’ जैसे शब्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने पर्यटकों के दबाव को देखते हुए बुनियादी ढांचे की विकास योजनाओं का भी जिक्र किया। यह मौका था ‘अमर उजाला संवाद’ का, जिसके तहत देहरादून में आज यानी सोमवार को देश की जानी-मानी शख्सियतें अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रख रही हैं.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर कोई हमारी बेटियों के साथ गलत करेगा तो उस पर सख्त करवाई की जाएगी. किसी को भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. सीएम धामी ने कार्यक्रम में चारधाम यात्रा पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने के लिए लोगों का आकर्षण बढ़ा है. पहले बद्रीनाथ धाम जाने के लिए बहुत लंबा सफर करना पड़ता था. लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधर चुकी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ आने के लिए हर दिन तीस हजार से ज्यादा पंजीकरण हो रहे हैं. जिससे पता चलता है कि चारधाम यात्रा में लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं.