देहरादून यूपी के बाहुबली गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर तीन शूटर्स ने अहमद ब्रदर्श पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके बाद मौके पर ही अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो गई अब गैंगस्टर अहमद ब्रदर्स की हत्या मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है उत्तराखंड कांग्रेस ने सरेआम हुई इस हत्या को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जिस तरीके से पहले अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी गई ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अतीक अहमद एक अपराधी था उसे सजा मिलनी ही चाहिए थी लेकिन उसे सजा कानून के हिसाब से मिलनी चाहिए थी.
इसके अलावा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.