उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तरकाशी पहुंचे हुए हैं. इस क्रम में सीएम धामी शनिवार को उत्तरकाशी मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ग्राम नेताला में भागीरथी नदी किनारे स्थित गेस्टहाउस रुके. इस दौरान भव्य तरीके से लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम नेताला वासियों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी और अधिकारीयों ने समस्या अक निदान करने के लिए आदेश दिए. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता से फीडबैक लिया.
रात्रि विश्राम के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान धामी सिरोर गांव के पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्या सुनी अरु समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अधिकारीयों को आदेश दिए. इसके बाद धामी ने लोगों के खेतों में हल चलाया और साथ ही वृक्षारोपण भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की. मुख्यमंत्री ने गांव क्षेत्र में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बोआई की एवं महिलाओ को मंडुए के बीज वितरित किए.