उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर सीबीआई पहुंची. सीबीआई के हरीश रावत के घर पहुंचने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई। लेकिन सीबीआई पूर्व सीएम को नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंची थी.
2016 के चर्चित विधायक हॉर्स ट्रेडिंग मामले को लेकर उत्तराखंड का सियासी पारा एक बार गरमा गया है. गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम हरीश रावत के घर नोटिस लेकर पहुंची लेकिन वह नहीं मिले तो टीम वापस लौट गई.
हरीश रावत को जब पता चला कि उन्हें नोटिस देने के लिए सीबीआई उनके आवास पर पहुंची थी। तो उन्होंने कहा कि सीबीआई का स्वागत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो नोटिस लेने के लिए तैयार हैं. पूर्व सीएम ने इसको लेकर सोशल मीडियो पर भी जानकारी दी है.
बकौल रावत, ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, तो जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है. मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वो जाँच एजेंसी का सहयोग करने के लिए हर तरीक़े से तैयार हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को दुष्प्रचारित कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा एक भ्रम पैदा कर रही है.
रावत ने कहा कि मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करुं कि वो आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें.