उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर गए हुए इंदौर के महू के 30 श्रद्धालु लैंडस्लाइड के चलते चमोली में फंस गए हैं. यह सभी श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया और सभी वहां फंस गए.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिन भर के रेस्क्यू के बाद भी रास्ता क्लियर नहीं हो सका है. महू के इन यात्रियों के साथ ही अन्य राज्यों के यात्री भी खाने पीने को परेशान हो रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की टीम रास्ते को साफ करने में ड्यूटी है अफसरों का कहना है कि रास्ता क्लियर करने में समय लगेगा.
इंदौर के यात्री ने बताया कि वे केदारनाथ से यात्रा कर कर लौट रहे थे तभी रास्ते में उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ दरक गए. यात्री हर्ष कुमार ने बताया कि यहां पर होटल वालों ने भी रेट तीन गुना बढ़ा दिए हैं. उन्हें खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। साथ में जो लाए थे वो खाने-पीने सामान भी खत्म हो गया है.
यात्रियों ने बताया कि वे सभी 18 जून को इंदौर के महू से चार धाम की यात्रा के लिए निकले थे. उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी हैं. इनका कहना है कि सुबह से हम लोगों ने खाना भी नहीं खाया. खाने के लिए कोई दुकान या होटल भी नजर नहीं आ रही है. पीछे पलटना भी चाहा, लेकिन पीछे होटल वालों ने 3 गुना रेट बढ़ा दिए.
यहां पर केवल दो-तीन जेसीबी और क्रेन से पत्थर और मिट्टी को हटाने का काम चल रहा है. यात्रियों के मुताबिक यहां पर अधिकारी- कर्मचारी धीरे-धीरे पहाड़ को रोड से हटा रहे हैं. मौसम भी खराब हो रहा है, ऐस में यात्रियों को बारिश का डर सता रहा है. यात्रियों के मुताबिक वे पिछले 12 घंटे से एक ही जगह पर खड़े हैं.