उत्तराखण्ड: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से सामने आ रही है जहां तीर्थयात्रियों से भरी एक बस कौड़ियाला के पास एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया गया है कि यह बस श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। बस में अहमदाबाद गुजरात के 28 तीर्थयात्री सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर आए हुए थे.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनमें से 6 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब अहमदाबाद के तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी. बताया गया है कि जैसे ही बस तहसील पावकी देवी कौडियाला के समीप पहुंची तो एकाएक सड़क पर पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई.
जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने बस को सड़क से हटाकर सभी यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया है. गनीमत रही कि बस पहाड़ी की ओर सड़क पर पलटी यदि हादसा विपरीत दिशा में हुआ होता तो बस के खाई में गिरने से अन्यथा हादसे का अंजाम काफी भयावह होता.