उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर यानी कल बंद होने जा रहे हैं. इस साल हेमकुंड साहिब में इस बार 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. बुधवार को कपाट बंदी का साक्षी बनने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं.
हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे. गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू होगी. सुखमणि साहिब पाठ के बाद 11:15 बजे सबद-कीर्तन होंगे. जिसके सवा घंटे के बाद गुरूद्वारे में इस साल अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी.
बता दें कि इस साल गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में कुल 1.75 लाख तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका. धाम के कपाटबंदी का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गोविंदघाट और घांघरिया पहुंचने लगे हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली से सबसे ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.
बता दें कि गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बं करने की प्रक्रिया बुधवार को सुबह दस बज से शुरू होगी. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी धाम में मौजूद रहेंगे. इस साल अंतिम अरदास पढ़ने के बाद एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुक्मनामा लिया जाएगा. जिसके बाद पंज प्यारों की अगुआई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब से सतखंड साहिब ले जाया जाएगा. इसके बाद गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को शीतकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा.