उत्तराखंड

प्रदेशवासियों को 4200 करोड़ की सौगात देंगे मोदी, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी आदि कैलाश, पार्वती कुंड एवं जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना करेंगे. इसने कहा कि प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश का भी आशीर्वाद लेंगे जो अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है.

प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी देखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सीमा सड़क संगठन के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6,200 फुट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं.

इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न करीब ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *