उत्तराखंड: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खुद पिथौरागढ़ पहुंचे. इस दौरान पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके बाद मुख्यमंत्री ने नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की सीएम धामी ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं.
पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले सीएम धामी पिथौरागढ़ पहुंचे. सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
इस दौरान सीएम धामी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा.