उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. यहां परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास करके स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संतों से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया. जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की तरफ से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही वह देवभूमि जरूर आते हैं. यहां संत समाज का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में उतरते हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का फूल-मालाओं से स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की विकास योजनाओं से अवगत कराते हुए उनकी लंबी चर्चा भी की. शिवराज ने अग्रवाल को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित किया. कहा कि उत्तराखंड में देश का सबसे ताकतवर नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून और भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदम सराहनीय हैं.
मालूम हो कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के आश्रम पहुंचे हैं. यहां वह संत दर्शन के साथ ही गंगा दर्शन का लाभ भी लेंगे. सीएम चौहान के दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार की भी तैयारी पूरी है.