उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है. 30 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 3 लाख 48 हजार 214 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. वहीं आज बुधवार 07 मई को 54 हजार 828 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए.
यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे. वहीं आज 07 मई बुधवार को 8327 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 4597 पुरुष, 3519 महिलाएं और 211 बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक मां यमुना के दर्शन 73 हजार 910 श्रद्धालु कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 07 मई शनिवार को 8476 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 4786 पुरुष और 3519 महिलाएं और 171 बच्चे शामिल हैं. गंगोत्री धाम में अभी तक 58 हजार 131 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. गंगोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.
केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज 07 मई को बाबा केदार के दर पर 21 हजार 221 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 13 हजार 701 पुरुष, 7276 महिलाएं और 244 बच्चे शामिल हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई को खोले गए थे. अभी तक 1 लाख 49 हजार 675 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. आज 07 मई बुधवार को 16 हजार 804 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 9382, महिला 6756 और बच्चे 666 हैं. अभी तक कुल 66 हजार498 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ के कपाट 04 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.