उत्तराखंड

अक्टूबर माह की इस तिथि में बंद होने जा रहे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड: सिखों के प्रमुख तीर्थ में से एक हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 11 अक्टूबर 2023 को शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं. ट्रस्ट की बैठक में ये फैसला लिया गया.

गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अब तक हेमकुंड साहिब में 2,27,500 श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार साहिब में हाजिरी भरकर माथा टेका. बिंद्रा ने बताया कि कपाट खुलने के बाद जून माह तक हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों की संख्या बहुत अधिक थी.

वहीं जुलाई व अगस्त माह में तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली. बिंद्रा ने बताया कि विगत दिवस ट्रस्टियों की बैठक में 11 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने का फैसला लिया गया है. बता दें इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी.

इस वर्ष हेमकुंड साहिब यात्रा के कपाट खुलने के समय से ही वहां पर भारी बर्फबारी थी. जिसके बाद सेना के जवानों ने बर्फ के बीच से श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया था. जिसके बाद अभी तक वहां मौसम खराब ही चल रहा है. बिंद्रा ने बताया कि बारिश कम होने के बाद अब गोविंदघाट से घांघरिया तक एक बार फिर से हेली सेवा शुरू हो गई है.

गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रुद्रप्रयाग में एक गुरुद्वारा व धर्मशाला का निमार्ण किया जा रहा है. जिससे हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *