उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने खास रणनीति बनाई है. जिसके तहत कैबिनेट मंत्रियों को भी खास जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस रणनीति के तहत दो और तीन सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी बागेश्वर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसभाएं करने वाले हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जहां युवाओं के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं. इसके साथ ही वो बागेश्वर विधानसभा सीट पर प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करने और संवाद करने की जिम्मेदारी दी गई है.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को सेवानिवृत शिक्षकों के साथ बैठकें करने की जिम्मेदारी दी गई है. तो कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को महिलाओं के साथ संवाद करने की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं बागेश्वर विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि बागेश्वर में कांग्रेस को जब कोई कार्यकर्ता इस काबिल नहीं दिखा कि वो चुनाव लड़ सके तो फिर पार्टी को प्रत्याशी आयात करना पड़ा.