उत्तराखंड

पुल टूटने को लेकर ऋतु खण्डूडी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

उत्तराखंड: बीते दिनों से उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं.

ऐसे में कोटद्वार से एक बड़ी ख़बर सामने आई थी कि पानी के तेज बहाव की वजह से मालन नदी पर बना पुल ढह गया. जिसकी वजह से कई गावों का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है.

पुल टूटने को लेकर विधानसभा की ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की. इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में मालन नदी पर वर्ष 2010 में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 1250 लाख की धनराशि से तैयार किया गया पुल जो मात्र 13 वर्षों में ध्वस्त हो गया.

जिस कारण हल्दुखाला कोटद्वार में रहने वाला युवक प्रसन्न मोहन डबराल की मृत्यु हो गयी और 02 अन्य व्यक्ति घायल है, जो की सबके लिये अत्यन्त ही दुःखद एवं निराशाजनक है.

इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर स्थानी अधिकारियों से लेकर शीर्षस्थ अधिकारियों को फोन पर बताया था और बैठक में व्यक्तिगत रूप से तथा पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया कि कोटद्वार में मालन सुखरा है और नदियों में अनियंत्रित खनन का कार्य किया गया था.

जिसके कारण इन नदियों पर बने पुलों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप मालन नदी पर बना पुल मात्र 13 वर्षो में ध्वस्त हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *