उत्तराखंड

कैंची मेले को लेकर तैयारियां तेज, वाहनों की आवाजाही के लिए तय हुआ समय

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कैंची मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय तय कर दिया गया है.

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कैंची मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय तय कर दिया गया है.

पुलिस ने भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए समय तय कर दिया है. भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार से 15 जून तक पहाड़ के लिए आवाजाही करने वाले सभी भारी वाहनों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तय कर दिया है.

पुलिस ने भारी वाहनों के सयम को जारी कर कहा है कि इसमें केवल पहाड़ को जाने वाले अति आवश्यक वाहनों को ही छूट मिलेगी। जिसमें दूध, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल वाहनों को छूट दी जाएगी. इन वाहनों को भी पुलिस द्वारा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए बारी-बारी से भेजा जाएगा.

कैंची मेले के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा। कैंची मार्ग पर शनिवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही पहाड़ को आने-जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी.

रानीखेत मार्ग से आने वाले सभी भारी वाहनों को भी छह बजे बाद रोक दिया जाएगा। वहीं क्वारब से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 5 बजे के बाद डायवर्ट करते हुए नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *