नोएडा: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने ATM मशीनों में फेवी क्विक लगाकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर ATM से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से वारदातों में प्रयुक्त स्कूटी, बाइक, कई एटीएम कार्ड, बैंकों के फर्जी आई कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने धोखाधड़ी से पैसे निकालने की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.
नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना एक्सप्रेस के प्रभारी सुधीर कुमार को सूचना मिली कि एटीएम मशीनों में फेविक्विक लगाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्य पंचशील अंडरपास के पास खड़े हुए हैं.
सूचना के पास आधार पर उन्होंने बताए गए स्थान पर छापा मारकर स्कूटी व बाइक सवार चार युवकों को दबोच लिया. तलाशी में इनके पास से एक एक चाकू, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंकों के फर्जी आईकार्ड, नगदी व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रशांत, आदित्य, गौरव व पवन बताए.
आरोपियों ने कबूल किया कि वह एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगा देते थे. जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे निकालने के लिए एटीएम में अपना कार्ड डालता था तो वह मशीन में ही फंस जाता था. इस दौरान उनके द्वारा लगाए गए एटीएम बूथ में लिखे गए हेल्पलाइन नंबर पर व्यक्ति जैसे ही फोन करता था तो कुछ देर बाद उनके साथी बैंक कर्मी बन कर बूथ में पहुंच जाते थे.
फर्जी बैंक कर्मी मदद करने के बहाने ग्राहक का पिन नंबर देख लेते थे. इसके बाद ग्राहक को वह समझा बुझा कर भेज देते थे. ग्राहक के जाते ही वह पिन नंबर डालकर खाते से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है.