उत्तराखंड

नारायण आश्रम में योग, ध्यान, साधना के लिए आ सकते हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह में उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। इस बार पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नारायण आश्रम में ध्यान और योगा के साथ समय बिताने आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्रशासन और आश्रम में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आश्रम का संचालन गुजरात का एक ट्रस्ट करता है. जिसमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. नारायण आश्रम से पर्यटक ओम पर्वत और आदि कैलाश पर्वत भी जाते हैं.

पिथौरागढ़ का नारायण आश्रम आध्यात्मिक शांति का प्रतीक हैं. 1936 में श्री नारायण स्वामी द्वारा आश्रम स्थापित किया गया. यह क्षेत्र नेपाल और चीन सीमा से लगा हुआ है. दक्षिण के एक संत नारायण स्वामी द्वारा नौ हजार फीट की ऊंचाई पर नारायण आश्रम की स्थापना की गई थी। जिसे अब भी कुछ लोग नारायण स्वामी के नाम से जानते हैं. यहां सालभर पर्यटक शांति और सुकून की तलाश में पहुंचते हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा गुजराती पर्यटक रहते हैं.

अक्टूबर के बीच पीएम मोदी के आने की सूचना है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कंफर्म नहीं है. उन्होंने बताया कि आम आदमी अगर आश्रम में रुकना चाहता है तो एक दिन का रहने, खाने का 750 रुपए शुल्क है. जो कि उनसे फोन पर बुकिंग किया जाता है.

स्थानीय गाइड गणेश सिंह दुग्ताल ने बताया कि वे पर्यटकों को आश्रम में लेकर जाते हैं। जिसके लिए धारचूला से करीब 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। आश्रम में अक्सर पर्यटकों ध्यान और समय बिताने पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि आश्रम की वजह से यहां रुकने और खाने का 700 रुपए तक खर्चा आ जाता है. यहां पर आश्रम की ओर से खाने, पीने और रहने की व्यवस्था होती है. यहां पर स्थानीय भोज में विशेषकर गुजराती खाना ही परोसा जाता है. साथ ही आश्रम में भजन, कीर्तन और समय बिताकर पर्यटकों को शांति मिलती है। जिस वजह से यहां पर्यटक आना पसंद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *