उत्तराखंड

जी20 सम्मलेन में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति, उप्रेती बहनों ने बिखेरा अपने सुरों का जादू

दिल्ली: दो दिवसीय जी-20 सम्मलेन का आज दूसरा दिन है. ये कार्यक्रम प्रगति मैदान में बने Bharat Mandapam में हो रहा है. इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत पहुंचे हैं. उत्तराखंड की दो सगी बहनों ने प्रसिद्ध झोड़े खोल दे माता खोल भवानी के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को विश्व पटल तक पहुंचाया.

दोनों उप्रेती बहने कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के छोटे से गांव हुड़ेती की रहने वाली है। दोनों बहनों को उत्तराखंड की स्वरागिनी के नाम से भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर उप्रेती बहनों के नाम से जानी जाने वाली ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती ने दिल्ली में G20 Summit 2023 के दौरान आकाशवाणी सभागार में कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने उत्तराखंड की तीनों बोलियां गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में लोक गीत गाए.

दोनों बहनों ने देवी भवानी दैंणि होया, पंचदेव रक्षा करिया ब्रह्मा, सिद्धि करिया गणेश, विष्णु, महेश, गोरी गंगा भागीरथी को क्ये भलो रिवाड़ा भी गाया. उन्होंने चार धाम, पंचकेदार, नंदादेवी, पंचाचूली, भगवती बाराही, सुरकंडा देवी, राजराजेश्वरी, माता भवानी को याद किया. इसके साथ ही प्रदेश में बहने वाली धौलीगंगा, गोरीगंगा नदी की महत्ता का भी बखान किया.

दोनों उप्रेती बहनों ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के गाए गीत मन भरमै ग्ये, छ्विं लगै ग्ये, म्येरि सुध बुध ख्वे ग्ये, सुणि तेरी बांसुरी सुर मा सुरि को भी मंच पर गाया. इसके साथ ही जौनसार क्षेत्र के महासू देवता को भी याद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *