उत्तराखंड: बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में हैं. शनिवार को उन्होंने देहरादून में दिव्य दरबार लगाया था. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे थे. अब बाबा बागेश्वर खुद देवभूमि के विख्यात मंदिर बद्रीनाथ के दरबार पहुंचे हैं.
हेलीकॉप्टर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बद्रीनाथ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ काफी लोग मौजूद रहे. जहां उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बद्रीनाथ पहुंचे.
उन्होंने वहां विशेष पूजा अर्चना की. बाबा बद्री विशाल के दरबार में मत्था टेककर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया. रविवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ धाम पहुंचे बाबा बागेश्वर का मंदिर समिति की ओर स्वागत किया गया. यहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया.
बता दें शनिवार को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार देहरादून के परेड ग्राउंड के खेल मैदान में लगा था. दरबार में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी. बाबा के दरबार में पहुंचते ही भक्तों ने जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए.