उत्तराखंड: पैदल बाबा केदार के धाम पैदल मार्ग से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालु भविष्य में पैदल यात्रा मार्ग पर नए अनुभव का अहसास करेंगे. जल्द ही केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में चार चिंतन स्थल बनने जा रहे हैं. इन चिंतन स्थलों का निर्माण केंद्रीय संस्कृति विभाग गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक के पैदल मार्ग पर करने जा रहा है.
इन चिंतन स्थलों के मानचित्र की स्वीकृति के लिए केदारनाथ विकास प्राधिकरण द्वारा लिए जाने वाले 75 लाख रुपये के शुल्क को कैबिनेट ने माफ करने का फैसला लिया है. ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.
इस मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों के बूते केदारपुरी एकदम नए कलेवर में निखर चुकी है. जिसके बाद अब केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भी सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.
केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर छोटी व बड़ी लिनचोली, भीमबली समेत चार स्थानों पर शिव उद्यान का निर्माण कराया जाएगा. केंद्रीय संस्कृति विभाग इन चिंतन स्थलों का निर्माण कराएगा. इन स्थलों में श्रद्धालु रुक कर अध्यात्म के रंग में रंगने के साथ ही क्षेत्र की परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढाल भी सकेंगे.