उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी लगातार जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी बर्फबारी की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बिगड़ते मौसम के कारण आज भी केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी. इसके लिए ऋषिकेश, श्रीनगर से ही यात्रा को रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों से भी इसमें सहयोग की अपील की गई है.
पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी के कारण वहां रहना मुश्किल है. इसलिए बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. उन्होने बताया कि सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका जाएगा.डीजीपी ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे फिलहाल 4 मई की सुबह तक कोई भी यात्रि केदारनाथ जाने का प्लान न बनाएं.
बताया जा रहा है कि सोनप्रयाग से मंगलवार सुबह 9000 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर आज भी हिमपात और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है. मौसम विभाग की तरफ से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की भी आशंका है.