उत्तराखंड: Kedarnath Heli Service उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के शेखपुरा जिले से चार धाम के लिए हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने चार धाम हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइटों को भी ब्लॉक करवाया है. केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
हेली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर भी देश के विभिन्न राज्यों से हेली सेवा टिकट ऑनलाईन बुक करवाने वालों के साथ भी साईबर ठगी की जा रही है. साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए विभिन्न राज्यों से पीड़ितों द्वारा हैली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें आई. जिसके बाद जांच में एक गिरोह की पहचान हुई.
जिसके दो सदस्यों को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है. जिनके द्वारा विभिन्न फर्जी वेबसाईट्स बनाकर मोबाईल का प्रयोग कर स्वयं को ‘हिमालयन हेली सर्विस का कर्मचारी दर्शाकर पीड़ितों के व्हट्सएप पर सम्पर्क करते थे.
इसके बाद हिमालयन हेली सर्विस के कर्मचारी बनकर फर्जी आईडी भेजकर हेली सेवा के नाम पर देशभर के कई लोगों से लाखों की ठगी की गई. पकड़ा गया गिरोह फर्जी आईडी पर सिम कार्ड के जरिए फर्जी हैली सेवा कंपनियों के वेबसाईट्स बनवा कर हैली सेवा टिकट की ऑनलाईन बुकिंग के लिए अपने मोबाईल नम्बर को व्हाट्सएप्प एपीआई के जरिये उस वेबसाईट से कनेक्ट कर देते है.
जैसे ही पीड़ित वेबसाइट पर विजिट करते ही गिरोह के व्हाटसएप नंबर पर संपर्क हो जाता. इसके बाद गिरोह अपने झांसे में लेकर हेली सेवा का टिकट बुक करने के नाम पर लाखों की ठगी कर लेते. विवेचना के दौरान प्रकाश में आयीं 35 ऑनलाईन हैली सेवा टिकट बुकिंग करने के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाईट्स को बंद करवाई गई है.