हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस (Haridwar Police) को बड़ी सफलता मिली है. हरिद्वार पुलिस ने बाइक चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर गैंग में गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों में कोई इंजीनियर है, तो कोई ग्रेजुएट. पुलिस ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाली जगह देखकर वहां खड़ी बाइकों पर हाथ साफ किया करते थे. पुलिस ने चोरी की गई कुल 15 बाइकों को भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
मामला हरिद्वार की लक्सर कोतवाली का है, जहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई 15 बाइक भी बरामद की गई हैं. बता दें कि जनपद में इस समय अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है, जिसमें लक्सर पुलिस के हाथ सफलता लगी.
दरअसल हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह के आने से जहां अवैध नशे की बिक्री पर लगाम लगी है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा हैं. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के इन तीन चोरों को गिरफ्तार किया.
जांच अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया. पुलिस की चेकिंग देख दो शातिर चोर भागने में कामयाब रहे, जबकि तीन व्यक्तियों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो उनके पास से सभी बाइकें बरामद हुईं. बरामद बाइकों को लेकर लक्सर कोतवाली में 7, कलियर थाने में दो और पथरी थाने में एक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों में से एक इंजीनियर है, तो एक अन्य ग्रेजुएट है.पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के बाद फरार दो अन्य की तलाश में भी पुलिस दबिश दे रही है.