उत्तराखंड: देहरादून में 22 सितंबर से फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. 22 से 24 सितंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. बता दें बॉलीवुड जगत के कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री इसमें शिरकत करेंगे.
फस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि देहरादून में आठवां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिल्वर सिटी एवं तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाना है. उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही यहां आने वाले कलाकारों से मिलने का अवसर प्राप्त करें.
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, मोहन कपूर, मनीष चापवा, प्रदीप रावत, अभिनेत्री दीप्ति नवल और हिमानी शिवपुरी, चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत, पूषण कृपलानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस पूरे फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं. एक ग्रुप 8 से 15 साल की उम्र वाला रहेगा. और दूसरा 16 साल से ऊपर की उम्र वाला. सभी पार्टीसिपेंट्स को अपना टैलेंट इस फेस्टिवल में दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें डांस, एक्टिंग, पोएट्री, मिमिक्री, सिंगिंग जैसे कॉम्पिटीशन होंगे. आखिर में जजेज तय करेंगे कि वह कॉम्पिटीशन किस व्यक्ति ने जीता है. विनर को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही वोकल म्यूजिक और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आने वाले प्रोजेक्ट में भी उसे काम करने का मौका मिलेगा.