विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही पहले दिन 18,335 श्रद्धालुओ ने किये भोले बाबा के दर्शन.
आपको बता दे कि उतराखण्ड के चारधामों मे विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट आज 25 अप्रैल को खुल चुके हैं. सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान के साथ धाम के कपाट खोले गए, इसी के साथ पूरा धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा. ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. देशभर से आए हजारों श्रद्धालु इस खास पल के साक्षी बने.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा केदार के द्वार पर शीश नवाया। मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद बाबा केदार से मांगा. धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 5 बजे ही शुरू हो गई थी. बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची.
वही केदारनाथ धाम मे बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ तापमान -6 डिग्री के आस पास होने के बाद भी पहले ही दिन बडी संख्या मे तीर्थ यात्री पहुुंचे–
जिनमें पुरुष-12788
महिला-5267बच्चे280, के साथ कुल18,335 लोगों पहुँचे.