उत्तराखंड: सीएम धामी के कार्यकाल को दो साल पूरे हो गए हैं. अपने दो साल के कार्यकाल में सीएम धामी ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जो कि नजीर बन रहे हैं. सीएम धामी के यूसीसी लाने के फैसले का परिणाम ही है कि उत्तराखंड का यूसीसी देश के मॉडल बन सकता है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी को आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दो साल पूरे हो गए हैं. अपने दो साल के कार्यकाल में ही सीएम धामी ने कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. सीएम धामी ने इन दो सालों में समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण, नकल विरोधी कानून और महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का फैसला लिया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही भाजपा ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा. भाजपा साल 2022 में मिथक तोड़कर दोबारा से उत्तराखंड में सत्ता में आई। हालांकि सीएम धामी खुद खटीमा विधानसभा सीट चुनाव हार गए थे. लेकिन इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने उन्हें एक बार फिर से प्रदेश की बागडोर सौंपकर उन्हें सीएम बनाया.
जिसेक बाद सीएम धामी ने चंपावत से उप चुनाव लड़ा. जिसमें सीएम धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की. ये जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर उन्होंने उत्तराखंड भाजपा में जान डाली और शान से दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है.