उत्तराखंड में धामी सरकार जल्द ही अपने सीनियर कार्यकर्ताओं को दायित्व का बंटवारा कर सकती है. देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दायित्व बंटवारे को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार में दायित्वों की घोषणा कभी भी हो सकती है.
मीडिया को जानकारी दी कि हमारे यहां एक संगठनात्मक प्रक्रिया है. यहां परिवारवाद तो है नहीं कि एक परिवार ने आदेश दिया और काम हो गया. हम लोकतांत्रिक तरीके से चलते हैं.
सभी का मार्गदर्शन और सलाह ली जाती है. मामला आखिरी चरण में है. कभी भी दायित्वों की घोषणा हो सकती है. प्रदेश सरकार में मंत्री बदलेंगे या विस्तार होगा के सवाल पर गौतम ने कहा कि जो जरूरी होगा वो करेंगे.
प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अपने स्वाभिमान की यात्रा निकाल रही है या प्रदेश के स्वाभिमान की. आज उत्तराखंड के लोग आपदा से परेशान हैं. हम उनकी जान बचाने का काम कर रहे हैं और वे दिल्ली में कांग्रेस बचाने का काम कर रहे हैं.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड जान चुका है कि कौन कितने पानी में है. ये वो लोग हैं जो बैठकर सोचते रहते हैं कि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस. गौतम ने कहा कि जो जनता के साथ दुख की घड़ी में खड़ा होता है, जनता उसके साथ होती है. मोदी-धामी लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस पहले परिवारवाद से बाहर निकले। फिलहाल, उत्तराखंड में अभी कोई वैकेंसी नहीं है.