दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली में जलभराव और बाढ़ को लेकर पीएम मोदी ने फ्रांस से अमित शाह और एलजी से की बात

दिल्‍ली: दिल्ली में पिचले कुछ दिनों से जिस तरह से लगातार बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से अमित शाह से फोन पर बात की है. दरअसल दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से यहां कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

अमित शाह ने बातचीत के दौरान पीएम को दिल्ली के हालात की जानकारी दी. अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में जल स्तर अगले 24 घंटे में कम हो सकता है, वह एलजीए के साथ हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एनडीआरफ की टीम को तैनात किया गया है.

पीएम मोदी ने ना सिर्फ अमित शाह बल्कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से भी बात की है. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के एलजी ने ट्वीट करके दी है.

विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट करके लिखा, प्रधानमंत्री जी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उशसे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव सहायता लेकर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. आईटीओ रोड पर सड़क पर पानी भरने की वजह से गाड़ियों के आवागमन में दिक्कत हो रही है. जिस तरह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है उसकी वजह से राजघाट जलमग्न हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *