उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीएम आवास कूच किया है. इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए मुंडन कराया है.
राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस की महिला मोर्चा के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने सीएम आवास के लिए कूच किया है. अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस आज सड़कों पर उतरी है.
सीएम आवास कूच के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपनी सहयोगी महिला कांग्रेस पदाधिकारी शिवानी थपलियल के साथ अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए मुंडन कराया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता पैदल मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को 1 वर्ष पश्चात भी न्याय न मिलने पर उत्तराखंड की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने उत्तराखंड की दूर दरस्थ क्षेत्रों से प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री आवास कूच करते समय उत्तराखंड की सरकार द्वारा बैरिकेटिंग और पुलिस बल तैनात किए जाने पर पूरे जनसमूह के साथ अपनी एक महिला पदाधिकारी शिवानी थपलियाल के साथ उत्तराखंड की मृतक बेटी अंकिता भण्डारी की आत्मा की शांति हेतु अपना मुंडन करवा दिया.