उत्तराखंड: केदारनाथ में प्रशासन ने तीर्थ पुरोहितों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दे दिया है. जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है. भू-स्वामित्व का अधिकार देने समेत चार सूत्रीय मांगों को प्रशासन ने मान लिया है. इसके साथ ही 15 अक्टूबर तक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. तीर्थ पुरोहितों को भूमि भवन आवंटन के साथ ही भूस्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा.
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों को भूमि, भवन आवंटन के साथ ही भूस्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा. तीर्थ पुरोहितों ने बीते सोमवार को भू-स्वामित्व का अधिकार देने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी बात प्रशासन के सामने रखी थी. केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) योगेंद्र सिंह एवं तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने तीर्थ पुरोहितों से वार्ता की. करीब एक घंटे की वार्ता के दौरान प्रशासन की ओर से तीर्थ पुरोहितों को लिखित आश्वासन दिया गया कि 15 अक्टूबर तक भूमि, भवन आवंटन के साथ ही भूस्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा.
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि आपदा में अपने भवन, भूमि खो चुके लोगों को भूस्वामित्व देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. जिस पर अब तक कोई बड़ा निर्णय नहीं हो पाया था. बता दें कि अब तक केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए जा रहे भवन में से कुछ पुरोहितों को भवन हेंडओवर हो चुके हैं. जबकि कुछ को अभी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में तीर्थ पुरोहित सरकार से जल्द ही भवनों के निर्माण को पूरा करने और भू स्वामित्व की मांग कर रहे हैं.