उत्तर प्रदेश

इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए दुनिया देखेगी समृद्ध यूपी की झलक, राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए पूरी दुनिया आज समृद्ध उत्तर प्रदेशकी झलक देखेगी. पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के माध्यम से ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने को तैयार है. उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में आज 21 सितंबर 2023 को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूपी के पहले अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले  का उद्घाटन करेंगी. व्‍यापार मेला आज से 25 सितंबर तक चलेगा. राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेगें.

वहीं ऑटो मोबाइल, हस्तशिल्प, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, खाद्य प्रसंस्‍करण, औषधि, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से दो हजार से अधिक उत्पादक अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे. साथ ही, उत्तर प्रदेश के कई विभाग भी अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित करेंगे. सूचनाप्रद सत्र किए जाएंगे आयोजित, मुंबई डिब्बावाला समेत प्रदेश सरकार के कई विभाग और संस्थाएं विभिन्न सेशंस के माध्यम से बिजनेस गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे.

व्‍यापार मेले में 108 नए स्‍टार्ट-अप भी शामिल होंगे. पांच लाख से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के व्‍यापार मेले में हिस्सा लेने की संभावना है. इस आयोजन के माध्यम से 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को देश और दुनिया के उद्यमियों, एक्सपोर्टर्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से लेकर हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स समेत तमाम सेक्टर्स शामिल होंगे. इंटरनेशनल ट्रेड शो में 11 बजे से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद अपराह्न 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा.

गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी. यह कार्यक्रम अपराह्न में 4 बजे से 5.15 बजे तक चलेगा, जिसमें सिर्फ आमंत्रित लोग ही सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में एग्जिबिटर के साथ आए लोग या जनरल पास वाले लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी. दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक इन्वेस्ट यूपी, यूपीसीडा, जीनीडा, यीडा और नोएडा अथॉरिटी के सेशन आयोजित होंगे. 2 बजे से 3 बजे तक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स ऑर्गनाइजेशन का सेशन होगा, जबकि 3 बजे से 4 बजे तक इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) का सेशन होगा.

तीसरे दिन 23 सितंबर को सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक एकेटीयू का सेशन होगा तो 12.30 से 1.30 बजे तक विभिन्न एकेडमीज (शारदा, गौतम बुद्ध और शिव नादर यूनिवर्सिटी) के सेशन होंगे. वहीं 2.30 बजे से 4 बजे तक लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और टाइम मैनेजमेंट (मुंबई डिब्बावाला) का सेशन होगा.

चौथे दिन 24 सितंबर को 11.30 बजे से 12.30 बजे तक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लि. और शाम 6.30 से 7.30 बजे तक एनआईएफटी, रायबरेली और खादी डिपार्टमेंट की ओर से फैशन शो आयोजित होगा. अंतिम दिन यानी 25 सितंबर को अवार्ड्स और वेलेडिक्ट्री सेशन का आयोजन होगा, जिसमें सिर्फ आमंत्रित लोग ही सम्मिलित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *