उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठकें सफल रही हैं. राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो में प्रतिभाग करते हुए लंदन के कई प्रमुख बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक की.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अलग-अलग कंपनियों के साथ 48 सौ करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 38 सौ करोड एवं उषा ब्रेको के साथ 1 हजार करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू साइन किए गये. कयान जेट द्वारा उत्तराखण्ड में स्कींग रिसॉट विकसित करने के लिए 21 सौ करोड़ एवं केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 17 सौ करोड़ का इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किया गया. कयान जेट द्वारा द्वारा औली, दयारा बुग्याल और मुन्स्यारी में स्कींग रिसॉट प्रोजेक्ट्स विकसित करने को लेकर सहमति बनी.
इसके साथ ही रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे विकसित करने पर सहमति बनी. लंदन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 उद्योग घरानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने इंडिया हाउस और पार्लियामेंट हाउस का दौरा भी किया और ब्रिटेन की संसद के सदस्यों से चर्चा वार्ता की.