उत्तराखंड

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

उत्तराखंड: सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले हैं. मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई है. प्रमोद रावत 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था और साल 2016 से सीएम सुरक्षा में तैनात हुए थे.

कमांडो प्रमोद रावत की घटना बैरक में हुई है. वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख  सचिव श्री  अभिनव कुमार ने जानकारी दी है कि  अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कमांडो की मौत आत्महत्या से हुई या गलती से गोली चलने से हुई है. फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगी.

मामले को लेकर एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही लग पाएगा. एडीजी ने कहा कि आशंका जताई जा रही है की ये आत्महत्या के अलावा एक्सीडेंटल डेथ का मामला भी हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

कमांडो प्रमोद रावत की मौत AK 47 राइफल लगने से हुई. बताया जा रहा है कि गोली कमांडो प्रमोद रावत के गर्दन के नीचे के हिस्से में लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. कमांडो ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली लगी है इस बात की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *