उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी काफी समय बाकी है. लेकिन राजनितिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है. जहां एक तरफ बीजेपी ने इसके लिए कमर कस ली है तो वहीं कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
लोकसभा चुनावों की तैयारी का बीजेपी ने शंखनाद कर लिया है. इसके लिए बीजेपी देशभर में महा संपर्क अभियान चला रही है. उत्तराखंड में सीएम धामी ने लोकसभा चुनावों के लिए हुंकार भरी.
सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में देश के हर वर्ग का कल्याण हुआ है. आजादी के बाद के सालों की तुलना में पिछले नौ सालों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है. जिसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है.
सीएम धामी ने कहा कि देश की जनता ने साल 2014 में नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया था. जिसके बाद इसी भरोसे ने2014 से 2023 के नौ वर्षों की अवधि में देश की समृद्धि की ट्रेन को विकास की पटरियों पर तेजी से दौड़ाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर देश की जनता ने भरोसा जताया है.
बुधवार को जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में भाजपा के विभिन्न मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति आयोजित की गई। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं. उनका संकल्प है कि वर्ष 2024 के चुनावों में पांचों सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करें.