उत्तराखंड: बीजेपी के विधायक और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने यहां से उम्मीदवारों के नामों का एक पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था. तीन लोगों के नामों के पैनल में एक नाम सेलेक्ट हुआ है. ये नाम पार्वती दास का है. पार्वती दास चंदन राम दास की पत्नी हैं.
वहीं कांग्रेस ने इससे पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस ने हाल ही में आप छोड़कर पार्टी में आए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं इस पूरे मामले में रंजीत दास के हाथ खाली रह गए हैं। रंजीत दास हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. रंजीत दास ने चंदन राम दास को 2022 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनौती दी थी. रंजीत दास हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. माना जा रहा था कि रंजीत दास को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि ये कयास गलत साबित हुए.
उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए भाजपा ने संगठन, सरकार के मंत्री और सांसदों को झोंक दिया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बागेश्वर विधानसभा में संगठन के चार मंडल हैं। पार्टी सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा को दो-दो मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है।