उत्तराखंड: दो दिवसीय 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन कल से देहरादून में होने जा रहा है. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित कार्यक्रम की थीम “Policing in Amrit Kaal” थीम रखी गई है. जिसे गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो (BPR&D) के तत्वावधान में इसे आयोजित कराया जा रहा है. इससे पूर्व उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 41वें AIPSC का आयोजन 21 से 23 जून, 2011 के मध्य वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में ही कराया गया था.
49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित होंगे. समापन समारोह 08 अक्टूबर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो, नई दिल्ली की स्थापना 1970 में की गई थी. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो देश की सभी पुलिस एजेंसियों को उनके बुनियादी ढांचे, मानव संसाधनों और प्रक्रियाओं को उन्नत और आधुनिक बनाने में मदद करती है.
राज्य पुलिस बलों के लिए एक थिंक टैंक होने के नाते BPR&D अपनी वार्षिक गतिविधियों में से एक के रूप में ऐसी कांग्रेस का आयोजन करती है. बालाजी श्रीवास्तव, महानिदेशक, BPR&D कांग्रेस के संयोजक हैं. सभी रैंकों के पुलिस अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, फारेसिंक विशेषज्ञ प्रतिष्ठित 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के विचार-विमर्श में सक्रिय भाग ले रहे हैं