दिल्‍ली-एनसीआर

एशियन्स गेम्स में भारत ने लगाया शतक, पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

दिल्‍ली: चीन में चल रहे 19वें एशियाई गेम्स में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय एथलीटों ने कुल 70 पदक जीते थे. ऐसे में एशियन गेम्स में भारत के नाम इस बड़ी उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिये एथलीटों को बधाई दी है.

ट्वीट करते हुए पीएम ने कहा कि एशियाई खेलों में भारत के लिए ये महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पीएम ने आगे कहा कि भारत के लोग इस बात से बेहद गौरवान्वित हैं कि हम 100 पदक जीतने की उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को बधाई देता हूं जिनकी कोशिशों से भारत को ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है.

पीएम ने आगे कहा कि प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूंं.

बताते चलें कि एशियाई खेलों में भारत की झोली में अब तक 25 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. 19वें एशियाई खेलों में भारत ने तीरंदाजी में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीतने के बाद अब कबड्डी में भी गोल्ड अपने नाम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *