उत्तराखंड

पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा, रात में जगमगाएगा पूरा क्षेत्र, 100 मीटर लंबा तैयार होगा रेड कारपेट

उत्तराखंड: पीएम मोदी के आदि कैलाश यात्रा को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. पीएम मोदी 12 अक्टूबर को ही आदि कैलाश जाएंगे. यहां पीएम मोदी​शिव मंदिर और पार्वती कुंड में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम के लिए शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग बनाया जा रहा है. 100 मीटर लंबे इस मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा. इस पूरे क्षेत्र में रात में जगमगाने के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है.

प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से ज्योलिंगकांग में बनाएं गए हेलीपैड में उतरेंगे. यहां से दाहिनी ओर चोटी पर स्थित पार्वती सरोवर और शिव मंदिर तक करीब डेढ़ किमी की दूरी कार से तय करेंगे. पीएम मोदी आदि कैलाश के व्यू प्वाइंट तक जाएंगे. इस बीच ज्योलिंगकांग से लेकर पार्वती सरोवर तक सड़क को नया रूप दिया जा रहा है.

पीएम के लिए शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग बनाया जा रहा है. 100 मीटर लंबे इस मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा. वाहन से उतरने के बाद इसी रेड कारपेट पर चलकर पीएम शिव मंदिर और पार्वती सरोवर तक जाएंगे. ​शिव मंदिर और पार्वती कुंड के आसपास के क्षेत्र को भी रात में जगमगाया जाएगा.

19505 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोलिंगकोंग मंदिर भगवान शिव और पार्वती का खास मंदिर है. इस मंदिर का पौराणिक महत्व शिव और पार्वती के विवाह से भी खास मान्यता है. यहां से आदि कैलाश चोटी का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. आदि कैलाश उत्तराखंड की सबसे पवित्र पर्वत चोटियों में से एक है. इसे भारत का कैलाश पर्वत माना जाता है. जोलिंगकोंग में शिव पार्वती का मंदिर है। यहां पर एक कुंड है जिसे स्थानीय लोग पार्वती कुंंड कहते हैं. जोलिंगकोंग मंदिर से ही आदि कैलाश के दर्शन होते हैं. इसके अलावा आदि कैलाश के जड़ में गौरी कुंड है। पूरे क्षेत्र को सोलर लाइट से जगमगाने की भी तैयारी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *